13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाद-विवाद प्रतियोगिता में परी दुबे, तूलिका व आशीष ने मारी बाजी

पाकुड़ नगर. डीपीएस पाकुड़ के सभागार में अंतर विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें पाकुड़ और गोड्डा जिले के विभिन्न विद्यालयों के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़, डीपीएस पाकुड़ के सभागार में अंतर विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें पाकुड़ और गोड्डा जिले के विभिन्न विद्यालयों के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का विषय अंग्रेजी में ई-वोटिंग आगामी युग के लिए आशाजनक या खतरनाक व हिंदी में जलवायु परिवर्तन अभिशाप अथवा वरदान रखा गया था. विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि ऐसा आयोजन छात्रों में तर्कशक्ति व संवाद कौशल को निखारता है. वहीं, प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने कहा कि अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता से छात्रों को मंच साझा करने का अवसर मिलता है. जलवायु परिवर्तन अभिशाप अथवा वरदान विषय पर पक्ष में परी दुबे (बेथेल मिशन) प्रथम, तूलिका चटर्जी (डीएवी) द्वितीय, आशीष रंजन (सेंट जोसेफ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, विपक्ष में श्रेया कुमारी (सेंट जोसेफ) प्रथम, आहोना बनर्जी (डीएवी) द्वितीय, योगेश प्रसाद (डीपीएस) व अदिति कुमारी शर्मा (सीएम स्कूल) संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे.. वहीं ई-वोटिंग आगामी युग के लिए आशाजनक या खतरनाक विषय पर पक्ष में नैंसी बर्मन (डीपीएस) प्रथम, अभिषेक डेविड सोलोमन (बेथेल मिशन) द्वितीय, इसाबेला टुडू (सेंट जोसेफ) तृतीय स्थान प्राप्त किया. विपक्ष में कात्यायनी विद्यार्थी (डीपीएस) प्रथम, अनुष्का चौधरी (बेथेल मिशन) द्वितीय, अबुल कासिम (सेंट जोसेफ) तृतीय स्थान पर रहे. विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. निर्णायक मंडली में डीएवी के प्रदीप आचार्य, बीएड कॉलेज के हरि श्याम मौर्य और दीपक सिंह, सेंट डॉन बॉस्को के अजय त्रिवेदी व जेएनवी के पाउलमी भट्टाचार्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel