9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाइक ने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम, 2011 आम नागरिकों को समयबद्ध सेवाएँ उपलब्ध कराने का एक मजबूत माध्यम है.

लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा पंचायत भवन में सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाइक, बीडीओ संजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि रंजन साहा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रसाद हांसदा एवं लिट्टीपाड़ा पंचायत के मुखिया शिव टुडु उपस्थित थे. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाइक ने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम, 2011 आम नागरिकों को समयबद्ध सेवाएँ उपलब्ध कराने का एक मजबूत माध्यम है. इस शिविर के माध्यम से हम ग्रामीणों को उनकी दहलीज पर सरकारी सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित कर सूचीबद्ध सेवाओं के आवेदन प्राप्त कर उनका पंजीकरण एवं त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है. प्रत्येक आवेदक को उसी दिन रसीद प्रदान करते हुए निस्तारण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. शिविर में लाभुकों को जाति प्रमाणपत्र, स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र जारी, संशोधन, नया व संशोधित राशन कार्ड, दाखिल खारिज वादों का निस्तारण, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन सहित सेवा गारंटी अधिनियम में सूचीबद्ध अन्य लोक सेवाएं एवं ऑन-द-स्पॉट समस्या निवारण जैसी सभी प्रमुख सेवाएं प्रदान की गयीं. प्राप्त सभी आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज किया गया एवं कई आवेदनों का तत्क्षण निस्तारण भी किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, प्रखंड कल्याण कृषि पदाधिकारी केसी दास, पंचायत सचिव कुंदन कुमार, रोजगार सेवक मिथिलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel