पााकुड़िया थाना क्षेत्र के छोटा सिंहपुर गांव की घटना पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर भेजा जेल प्रतिनिधि, पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया थाना क्षेत्र के छोटा सिंहपुर गांव में एक भाई ने अपनी ही बहन की डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम लुखी हेंब्रम का किसी बात को लेकर अपने भाई से विवाद हो गया. कहासुनी के दौरान गुस्से में छोटे भाई देवीलाल हेब्रम ने डंडे से लुखी हेंब्रम के सिर पर जोरदार वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस मामले में लुखी के बड़े भाई साहेब हेंब्रम ने थाने में आवेदन दिया है. जिक्र है कि लुखी हेंब्रम एक सप्ताह पहले अपनी ससुराल दुमका जिला के जामडुपानी सरसडंगाल से धनरोपनी में मदद करने के लिए मायका सिंहपुर गांव आयी थी. शुक्रवार को लुखी और साहेब की पत्नी धनरोपनी के लिए गयी हुई थी. वह खुद बड़ा सिंहपुर हटिया गया था. शाम के करीब साढ़े सात बजे जब वह घर पहुंचा, तो देखा की लुखी घर के आंगन में गिरी हुई है और सिर से खून बह रहा है. पास में उसकी भगिनी रो रही थी. पूछने पर उसने बताया कि छोटा मामा देवीलाल हेंब्रम उसकी मां के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया और घर से भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी विवाद के चलते देवीलाल हेंब्रम ने बहन पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बड़े भाई साहेब हेंब्रम के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

