पाकुड़. संताल परगना के चार जिलों में पाकुड़ परिवहन विभाग ने अक्तूबर माह में राजस्व वसूली के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. विभाग ने अपने तय लक्ष्य से कहीं अधिक राजस्व अर्जित करते हुए 142.61 प्रतिशत की वसूली की है. अक्तूबर माह में पाकुड़ परिवहन विभाग को 2.9 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरुद्ध विभाग ने 2.99 करोड़ रुपये की वसूली की. यानी, लक्ष्य से 9 लाख रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ. साथ ही तीन जिले साहिबगंज, जामताड़ा, दुमका से पाकुड़ जिला सबसे आगे है. दूसरे स्थान पर जामताड़ा जिला रहा, जहां परिवहन विभाग ने 105 प्रतिशत की वसूली की. जामताड़ा को 2.15 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था, जबकि विभाग 2.25 करोड़ रुपये की वसूली कर लक्ष्य से आगे बढ़ गया. तीसरे स्थान पर साहिबगंज रहा, जिसने 101 प्रतिशत राजस्व अर्जित किया. साहिबगंज को 1.29 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था, जिसके विरुद्ध 1.30 करोड़ रुपये की वसूली की गयी. वहीं, दुमका जिला लक्ष्य से पीछे रहा. उसे अक्तूबर माह के लिए 5.49 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, लेकिन विभाग केवल 4.19 करोड़ रुपये की ही वसूली कर पाया. यानी दुमका परिवहन विभाग अपने लक्ष्य का 76.32 प्रतिशत ही हासिल कर सका और 23.68 प्रतिशत पीछे रह गया. पाकुड़ जिले को अप्रैल से अक्तूबर प्रति माह 2.9 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसमें अप्रैल माह से जुलाई माह तक लक्ष्य से काफी आगे रहा. इस दौरान अप्रैल माह में लक्ष्य के विरुद्ध 119.85 प्रतिशत राजस्व की वसूली की. इसके अलावा मई माह में 106.56 प्रतिशत, जून माह में 118.48 प्रतिशत, जुलाई माह में 120.77 प्रतिशत लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व वसूली की गयी है. वहीं अगस्त माह में 95.46 प्रतिशत राजस्व की वसूली की. इसके अलावा सितंबर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 108.29 प्रतिशत परिवहन विभाग द्वारा राजस्व की वसूली की गयी. डीटीओ मिथलेश चौधरी ने कहा कि परिवहन विभाग के सभी कर्मियों के सहयोग के कारण ही लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली हो पायी है. उम्मीद है कि आगे भी बेहतर कार्य हो पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

