नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. पाकुड़ जिले को नीति आयोग के ”यूज केस फॉर नीति फॉर स्टेट्स अवॉर्ड” में वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है. जिले की ”क्रिएटिंग लाइवलीहुड्स फॉर पीवीटीजीज” परियोजना को यह सम्मान दिया गया है. डीसी मनीष कुमार को नौ अक्तूबर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में आयोजित समारोह में नीति आयोग द्वारा आमंत्रित किया गया है. यह पुरस्कार पाकुड़ जिले में वित्तीय समावेशन और कौशल विकास योजनाओं की सफलता को दर्शाता है. डीसी ने इसे टीम और समुदाय के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया. नीति आयोग के अनुसार, पाकुड़ जिला ”क्रिएटिंग लाइवलीहुड्स फॉर पीवीटीजीज़” के माध्यम से आजीविका सृजन में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, जो झारखंड राज्य के लिए एक प्रेरणा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

