लिट्टीपाड़ा. झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह 2025 के अवसर पर प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. समारोह में प्रखंड प्रमुख मरांग बीटी बेसरा, बीडीओ संजय कुमार, मुखिया शिव टुडु सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, कर्मी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं राज्य गीत के साथ हुआ. समारोह में उपस्थित अतिथियों ने झारखंड के 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को नमन किया. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण जीवन में परिवर्तन का माध्यम बनी है. इस योजना के अंतर्गत गांवों में तालाब निर्माण, पौधरोपण, डोभा निर्माण, जल संरक्षण एवं कूप निर्माण जैसे कार्य किए जा रहे हैं, जो न केवल रोजगार प्रदान कर रहे हैं बल्कि जल-संरक्षण और कृषि उत्पादन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत को अपने संसाधनों के संरक्षण हेतु मनरेगा को जन आंदोलन के रूप में अपनाना चाहिए. वहीं बीपीएम मानिक दास ने कहा कि मनरेगा और जेएसएलपीएस जैसी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही हैं. इन योजनाओं के माध्यम से गांवों में स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का वातावरण बना है. हर परिवार को इन योजनाओं से जोड़ने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुकों, मनरेगा कर्मियों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

