पाकुड़. जीआरपी ने रैक लोडिंग के दौरान हुई मौत के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जीआरपी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के तांतीपाड़ा से संतोष दास को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर जीआरपी के एसआइ हरिश्चंद्र लोहार ने बताया कि रेल पीपी कांड संख्या 54/24 के तहत संतोष दास को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि वर्ष 2024 के सितंबर में तिलभिट्टा में रैक लोडिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. परिजनों ने उक्त आरोपी पर आरोप लगाया था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

