फरक्का. एनटीपीसी फरक्का का 51वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एनटीपीसी के प्लांट परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. एनटीपीसी के एचओपी देबब्रत कर, लेडिज क्लब की अध्यक्ष सोमिया कर, जीएम राजशेखर पाला, एचआर आलोक कुमार रणबीर सहित ने संयुक्त रूप से केक काटकर व गुब्बारा उड़ाकर खुशी व्यक्त की. इससे पूर्व एचओपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सीआइएसएफ जवानों ने परेड भी किया. अपने संबोधन में एचओपी ने संस्था की कामयाबी तथा देश की अग्रणी संस्था होने के गौरव का अहसास कराया. मौके पर कुशल अभियंताओं व कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र से सम्मानित भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

