यातायात अनुशासन को लेकर रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ अभियान संवाददाता, पाकुड़. सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा नागरिकों में यातायात अनुशासन की भावना विकसित करने के उद्देश्य से जिले में “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान चलाया गया. यह अभियान सप्ताह भर चला. अभियान का समापन रविवार को मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पत्थरघट्टा चेकपोस्ट पर वाहन जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम के साथ हुआ. कार्यक्रम का संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया. इस दौरान नागरिकों को अधिक गति के खतरों, सड़क सुरक्षा नियमों और जिम्मेदार वाहन संचालन के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. डीटीओ श्री चौधरी ने स्पष्ट कहा कि ओवरस्पीडिंग और खतरनाक स्टंट करने वालों पर मोटरयान अधिनियम 2019 के अंतर्गत कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नियंत्रित गति से वाहन चलाना न केवल चालक की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि सड़क पर अन्य लोगों की जान भी बचाता है. कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को रोड सेफ्टी हैंडबुक, पंपलेट्स और “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” संदेश सामग्री वितरित की गई. अंत में परिवहन विभाग ने नागरिकों से अपील की कि वे रफ्तार नहीं, जीवन की जिम्मेदारी जगाएं, रफ्तार घटाएं और सुरक्षा बढ़ाएं, ताकि “अपने सुरक्षित झारखंड” के निर्माण में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

