21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ व लिट्टीपाड़ा क्षेत्र में हुए दुष्कर्म मामले में नौ गिरफ्तार

पाकुड़ जिले में पिछले तीन दिनों में दुष्कर्म की दो घटनाएं दर्ज की गयी. दोनों मामलों में अब तक कुल 16 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं.

पाकुड़. बीते दिनों सदर प्रखंड पाकुड़ व लिट्टीपाड़ा क्षेत्र में हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शनिवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पाकुड़ सदर प्रखंड से चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पाकुड़ के बलियाडांगा निवासी मंगल हेंब्रम, मालीपाड़ा से मनवेल मुर्मू, दुवाल टुडू उर्फ दीवान व गोसो उर्फ छोटो किस्कू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं लिट्टीपाड़ा क्षेत्र से पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. लिट्टीपाड़ा से डोमना उर्फ डोमा उर्फ बंमडा पहाड़िया, जोमे उर्फ मनोज पहाड़िया, चैता पहाड़िया, लुखी पहाड़िया व भीमा पहाड़िया को गिरफ्तार किया गया है. एसपी निधि द्विवेदी ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर जानकरी दी. उन्होंने बताया कि पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. उक्त कांड में पूर्व में सात आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. चार लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी थी. गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी के दौरान उक्त घटना में संलिप्त और चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में छापेमारी दल में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक अजय आर्यन, नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल गुप्ता,अभिषेक कुमार, बलवंत दुबे, दिनेश प्रसाद सिन्हा, मिथुन रजक, दिलीप बास्की, श्रीचंद किस्कू समेत अन्य जवान शामिल थे. वहीं दूसरी गिरफ्तारी लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र से है. बताया कि पाकुड़ जिला मुख्यालय के लिट्टीपाड़ा में 28 नवंबर को एक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था. इस संबंध में लिट्टीपाड़ा थाना कांड संख्या 61/2025 के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी दल के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी द्वारा मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लिट्टीपाड़ा में छापेमारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार, बाबूराम भगत, अनिल कुमार पंडित, गौतम कुमार दास, अवधेश कुमार यादव, नरेश मरांडी, सविता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel