पाकुड़. मॉडल कॉलेज शहरकोल में मंगलवार को सत्र 2025-29 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ विश्वनाथ साह ने की. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाता है और समाज के विकास की नींव है. वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार झा ने छात्रों को रुचि के अनुसार विषय चुनने की सलाह दी, वहीं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रामईश्वर कुमार ने नियमित कक्षा आने और अपनी प्रतिभा को निखारने पर बल दिया. कार्यक्रम में महिला कॉलेज प्रभारी प्राचार्या डॉ सुशीला हांसदा, डॉ कुसुम कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

