पाकुड़. परगनैत नियुक्त करने से संबंधित वादों की सुनवाई शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में की गयी. इसमें हिरणपुर अंचल अंतर्गत परगना महाल धोवाडांगाल एवं परगना महाल मोहनपुर में परगनैत की नियुक्ति से संबंधित वादों की सुनवाई की गयी. सुनवाई के बाद अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी ने परगना महाल धोवाडांगाल के परगनैत पद पर नारायण टुडू, पिता–स्व लोगेन टुडू व परगना महाल मोहनपुर के परगनैत पद पर मिसिर टुडू, पिता–स्व ईश्वर टुडू को औपचारिक रूप से सनद प्रदान की. इस अवसर पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा नवनियुक्त परगनैतों से अपने क्षेत्र में न्याय, समन्वय एवं परंपरागत व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अपेक्षा व्यक्त की गयी. बताया गया कि परगना महाल धोवाडांगाल के अंतर्गत कुल 26 ग्राम, जबकि परगना महाल मोहनपुर के अंतर्गत कुल 33 ग्राम शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि परगनैत का पद ग्राम प्रधान से उच्चतर पद है व इसकी नियुक्ति संथाल परगना मैनुअल, 1911 में वर्णित प्रावधानों के आलोक में की जाती है. परगनैत सामान्यतः संथाल सिविल रूल्स के अंतर्गत अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं व परगना स्तर पर प्रशासनिक, सामाजिक एवं परंपरागत दायित्वों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

