9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नलिन मिश्रा बनाये गये मीडिया टैलेंट हंट के प्रदेश टेक्निकल कन्वीनर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पत्र जारी किया है. स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गयी.

पाकुड़. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस नेता नलिन मिश्रा को मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम का प्रदेश का टेक्निकल कन्वेनर बनाये गये हैं. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पत्र जारी किया है. कांग्रेस नेता नलिन मिश्रा को प्रदेश का टेक्निकल कन्वेनर बनाये जाने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गयी. मालूम हो कि नलिन मिश्रा वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर हैं. इस संबंध में कांग्रेस नेता नलिन मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मुझे नयी जिम्मेदारी सौंपी है. इसके लिए मैं उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मैं हरसंभव बेहतर तरीके से पूरा करना का प्रयास करूंगा. उन्होंने बताया कि मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है. इस आवेदन के माध्यम से सही व्यक्ति का चुनाव करना है जो कि कांग्रेस पार्टी की विचारधाराओं और नीतियों को मीडिया के माध्यम से आमजनों तक पहुंचा सके. पार्टी ने मीडिया प्रवक्ता के चयन को लेकर एक नया प्रयोग किया है ताकि आम जन कांग्रेस की नीतियों और विचारधाराओं से बखूबी अवगत हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel