पाकुड़ नगर. नगर परिषद ने विभिन्न पूजा पंडालों के आसपास फॉगिंग करायी. दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है. नगर प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि पूजा पंडालों के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी फॉगिंग कराई जायेगी. स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि आमजन को स्वच्छ वातावरण मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

