पाकुड़. जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में पाकुड़िया प्रखंड के प्रखंड कार्यालय सभागार में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल सिस्टम के सहायक अज़फर हुसैन विश्वास एवं गंगाराम टुडू ने मुफ्त कानूनी सहायता पर जागरूक किया. कानूनी विवाद में उलझे लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से संपर्क करने को कहा गया. योग्य पीड़ित व्यक्ति को अपने वाद के लिए प्राधिकार द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया करायी जाती है ताकि महिला, बच्चे, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आपदा पीड़ित, विकलांगों समेत गरीब,जरूरतमंद, योग्य व्यक्ति सरकारी खर्च पर अपने वाद का सरलता से निष्पादन करा सके. साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने लंबित मामलों को सुलह समझौते कर सुलहनीय वाद का निष्पादन कराने को लेकर जागरूक किया गया. इस दौरान नालसा की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया. साथ ही लोगों को उनके कानून के अधिकार के बारे में बताया गया. समाज में बाल श्रम, बाल तस्करी दहेज प्रथा, बाल विवाह रोकथाम पर विशेष रूप से जागरूक किया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी, संबंधित प्रखंड के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स सीमा साहा, प्रियंका झा, मल्लिका सरकार किंग्सुक नाग समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

