10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय पोषण माह पर हुईं कई कई गतिविधियां

पाकुड़िया सीडीपीओ कार्यालय में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं और बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की। आंगनवाड़ियों ने रंगोली व अन्य रचनात्मक गतिविधियों से पोषण माह का संदेश दिया। बच्चों के मस्तिष्क विकास के लिए उन्हें सीखने की गतिविधियां सिखाई गईं। मौसमी फल, हरी सब्जियों और पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी लगी, जिससे संतुलित भोजन का महत्व बताया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 0-5 वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी की गई। बीडीओ ने पोषण, स्वच्छता और अभियान की सफलता पर जोर दिया और सभी ने शपथ ली।

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ पाकुड़िया सीडीपीओ कार्यालय में बुधवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं और बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने फूल, पत्ते और सब्जियों से रंगोली बनाकर पोषण माह और गतिविधियों को दर्शाया. गर्भवती महिलाओं व बच्चों को रंगोली व अन्य रचनात्मक गतिविधियां सिखायी गयीं, जिससे बच्चों का मस्तिष्क विकास और सीखने की क्षमता बढ़ सके. मौसमी फल, स्थानीय हरी सब्जियों और पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी लगाकर संतुलित भोजन के महत्व के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई और शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की वृद्धि निगरानी कर अभिभावकों को पोषण संबंधी सलाह दी गई. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने आदि कर्मयोगी अभियान, स्वच्छता और पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि पोषण व स्वच्छता के प्रति जागरूकता ही स्वस्थ समाज की नींव है. अंत में, सभी प्रतिभागियों को आदि कर्मयोगी अभियान की सफलता के लिए शपथ दिलायी गयी. पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी, मनीता मुर्मू और प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel