फरक्का. समशेरगंज थाने की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की है. फेंसाडिल की 70 बोतल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. समशेरगंज थाने के आइसी सुब्रोत घोष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के वासुदेव पुर बस स्टैंड के समीप सड़क किनारे से तस्करी होने वाली है. इसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर संदिग्ध हालत में एक युवक को देखा, जिसकी तलाशी लेने पर 70 बोतलें बरामद की गयी. मामले में आरोपित सूती थाना क्षेत्र के मंदना निवासी मो नासिर अली को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

