पाकुड़. जिले में शराब दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर आबकारी विभाग ने नौ समूहों के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसमें जिले के कई व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. जानकारी के अनुसार, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल नौ समूह बनाए गए थे. इन समूहों के तहत 30 कंपोजिट और तीन देसी शराब की दुकानों के संचालन का अधिकार दिया जायेगा. कंपोजिट दुकानों में विदेशी व देसी, दोनों तरह की शराब उपलब्ध होगी. उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि इन दुकानों के लिए कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए हैं. अब इनका चयन 22 अगस्त को लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया डिजिटल मोड में कराई गई है, जिससे न केवल पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि राजस्व संग्रह में भी बढ़ोतरी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

