पाकुड़िया. प्रखंड भर में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पाकुड़िया बाजार स्थित राम-सीता मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. मंदिर परिसर में स्थापित राधा-कृष्ण, राम-सीता सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को शृंगार से अलंकृत किया गया, जिनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. शाम ढलते ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अनुष्ठान प्रारंभ हुआ. संध्या से लेकर मध्यरात्रि तक विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने भक्ति भाव से भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की विधिवत पूजा-अर्चना सम्पन्न हुई. इसके बाद मंदिर में आरती और वंदना का आयोजन हुआ. अंत में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

