फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के अलग-अलग दो स्थानों से जिंदा बम बरामद हुए हैं. इसके बाद से पुलिस रेस हो गयी है. जानकारी के अनुसार, सूति थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में एक बगीचे से तीन जार बम व रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के खिजुरतला स्थित लीची बगीचे में एक जार में भरा 15 जिंदा बम बरामद किया गया. एएसपी सोमोजित बड़ुआ ने बताया कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. ग्रामीणों की सक्रियता से सूचना मिलते ही बम को नष्ट कर दिया गया है. अब पुलिस इसके पीछे शामिल लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है, जल्द ही सभी असामाजिक तत्व सलाखों के पीछे होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

