पाकुड़. लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने जमशेदपुर (घोड़ाबांधा) स्थित दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन का जीवन संघर्ष और सेवा से भरा रहा है. वे सदैव गरीब, आदिवासी और वंचित वर्ग की आवाज उठाने वाले सच्चे जननायक थे. विधायक ने परिवारजनों से मुलाकात कर दुख की इस घड़ी में संवेदना व्यक्त की. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

