नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. प्रोजेक्ट प्राण के तहत मंगलवार को जिले के सभी पंचायतों में समग्र पंचायत उन्नति अभियान का आयोजन किया गया. पंचायत सचिवालय भवनों और परिसरों की साफ-सफाई की गयी. आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, पौधरोपण, आवास योजना, पेंशन, मंईयां सम्मान योजना और राशन आदि योजनाओं पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों को कालाजार, फाइलेरिया, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के लक्षण, कारण व बचाव के बारे में जागरूक किया गया. इस अवसर पर मंईयां कक्ष, ऊर्जा कक्ष और वी-डब्ल्यूएससी कक्ष का उद्घाटन भी किया गया. अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार शहरकोल पंचायत का भ्रमण किया. उन्होंने पंचायत भवन में उपलब्ध सुविधाओं मंईयां कक्ष, स्वास्थ्य कक्ष, वाटर फिल्टर और सेग्रीगेशन बिन का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने दीदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मंईयां सम्मान योजना की राशि में से बच्चों की शिक्षा के लिए एक हजार रुपये सुरक्षित रखने की अपील की. उन्होंने सभी दीदियों से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की बात कही. उपायुक्त ने जानकारी दी कि 20 अगस्त को सभी विद्यालयों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें दीदियों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है. मौके पर उपायुक्त ने दीदियों के बीच छाता और रेनकोट का भी वितरण किया. कार्यक्रम में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

