नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. कायस्थ समाज के लोगों ने पूरे श्रद्धा और परंपरा के साथ भगवान चित्रगुप्त की पूजा की. इस अवसर पर शिव शीतला मंदिर परिसर समेत कई स्थानों पर सुबह से ही साफ-सफाई कर देवस्थान सजाए गए. भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा तथा लेखनी-दवात के समक्ष श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की और धर्म-कर्म, सत्य एवं अनुशासन के पालन का संकल्प लिया. पूजा के दौरान बच्चों ने नई कॉपी और कलम की पूजा कर शिक्षा में उन्नति की कामना की, जबकि बड़ों ने परिवार की सुख-समृद्धि और व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि का आशीर्वाद मांगा. कई स्थानों पर सामूहिक हवन, आरती और सत्संग का आयोजन भी किया गया. पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया. इस कार्यक्रम में समाज के राकेश कुमार शर्मा, राजेश कुमार, सुमन कुमार सिंह, अंबुज कुमार वर्मा, मिथिलेश कुमार, जयकुमार सिंह, रितेश रंजन, जितेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

