पाकुड़िया. प्लस टू उच्च विद्यालय के फुटबॉल मैदान में शुक्रवार से तीन दिवसीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ बीपीओ अल्फ्रेड उज्ज्वल मरांडी ने गेंद को किक मारकर किया. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. फुटबॉल का पहला मुकाबला अंडर-17 में प्लस टू इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय बनाम कस्तूरबा बालिका विद्यालय झरिया के बीच खेला गया, जिसमें कस्तूरबा बालिका विद्यालय ने 2 गोल से जीत दर्ज की. खेल संचालकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ियों को जिलास्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा. फुटबॉल टूर्नामेंट के रेफरी बबलू किस्कू, मिस्त्री सोरेन एवं प्रदीप हेंब्रम रहे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक मो जाकिर हुसैन, सुनील कुमार मरांडी, अरुण कुमार मरांडी, रवींद्र मरांडी, वियाथा मरांडी, शांतिलता किस्कू, सत्यवती हेंब्रम आदि सहयोग दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

