पाकुड़. पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ, जिला इकाई की ओर से बाजार समिति के समीप अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद यासीन आलम ने किया. हड़ताल में बड़ी संख्या में आजीविका कर्मी उपस्थित रहे. संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद यासीन आलम ने कहा कि पलाश (जेएसएलपीएस) को सोसाइटी एक्ट से बाहर करते हुए सभी आजीविका कर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए. एनएमएम पॉलिसी को पूर्ण रूप से लागू किया जाए. राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता प्रदान किया जाए. कर्मियों की वरीयता, अनुभव और योग्यता के आधार पर उच्च स्तरीय पदों पर आंतरिक पदोन्नति सुनिश्चित की जाए. साथ ही सभी कर्मियों का पदस्थापन गृह जिला या निकटवर्ती प्रखंडों में करने की मांग की जा रही है. इस संबंध में कई बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस कर्मियों को एल-5 और एल-8 के तहत मिलने वाले लाभ से भी वंचित रखा गया है, जबकि इसकी घोषणा केंद्र सरकार द्वारा कर दी गयी है. लेकिन आज तक कर्मियों को लाभ नहीं मिल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

