नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. धनुषपूजा स्थित जिला झामुमो कार्यालय में बुधवार को स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने कहा कि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा थे. उन्होंने पार्टी को न केवल मजबूत आधार दिया बल्कि गरीबों, मजदूरों, वंचितों और झारखंडी अस्मिता के लिए हमेशा संघर्ष किया. अलग राज्य आंदोलन में उनका योगदान अविस्मरणीय है, और उनका जीवन आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य उमर फारूक, जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रुहूल अमीन, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, नगर सचिव नूर आलम, सोनू आलम, मोबारक हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

