15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो प्रखंड कमेटी ने दिशोम गुरु के योगदानों को किया याद

झामुमो कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्षपूर्ण जीवन और झारखंड राज्य के गठन में दिए गए योगदान को याद किया.

पाकुड़िया. झामुमो प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा की अगुआई में पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर प्रखंड कमेटी द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्षपूर्ण जीवन और झारखंड राज्य के गठन में दिए गए योगदान को याद किया. प्रखंड अध्यक्ष श्री हांसदा ने कहा कि गुरुजी का इस दुनिया से चले जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. वे न केवल एक राजनेता थे, बल्कि झारखंडी अस्मिता के प्रतीक भी थे. बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवीलाल हांसदा ने कहा कि गुरुजी झारखंड आंदोलन के जननायक थे. वे जनभावनाओं के प्रतीक भी थे. उन्होंने हमेशा शोषित, वंचित और आदिवासी समाज के हक की लड़ाई लड़ी. प्रखंड सचिव मैनुद्दीन अंसारी ने कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, बलिदान और सिद्धांतों से भरा रहा. उन्होंने झारखंड की माटी और अस्मिता को नयी पहचान दिलायी. सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर कलम मुर्मू, खुर्शीद आलम, महेंद्र टुडू, मंजर आलम, राजीव रंजन चौबे, मुनीराम मरांडी, रिफाइल मुर्मू, शिबलाल टुडू, मैनेजर मरांडी, विश्वाजीत दास, अजीमुद्दीन अंसारी, तोहिदुल शेख, सुनील टुडू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel