महेशपुर. शहरग्राम उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को तिथि भोज कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया. शहरग्राम की जलसहिया रुक्मिणी देवी ने बच्चों को शौच के बाद साबुन से हाथ धोने, साफ-सफाई बनाए रखने और घर में गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डिब्बे में रखने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे स्वयं स्वच्छता का पालन करने के साथ-साथ अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. रुक्मिणी देवी ने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारी से बचाव संभव है. मौके पर शिक्षक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

