प्रतिनिधि, फ़रक्का. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर रविवार को मालदा रेलवे स्टेशन पर खाद्य सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर यात्रियों की सुरक्षा और लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया.मालदा रेलवे सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार गोप ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के रेलवे मंडल अस्पताल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्टेशन परिसर, फुटपाथ, फूड प्लाजा आदि स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित दुकानदारों को आवश्यक हिदायतें दी गईं. कार्यक्रम के तहत भोजन और पेयजल की शुद्धता बनाए रखने, बीमारियों की रोकथाम, दवाओं के नियमित उपयोग और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने पर बल दिया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य जन जीवन को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है