नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. सदर प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत उन्नति सूचकांक के तहत एक दिवसीय प्रसार कार्यशाला आयोजित हुई. इसका उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और कर्मियों को सूचकांक के कार्यप्रणाली, मापदंडों व डेटा प्रबंधन की प्रक्रिया से अवगत कराना था, ताकि पंचायत स्तर पर पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों में गति लाई जा सके. कार्यशाला का उद्घाटन जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, प्रभारी बीपीआरओ तेतु राय, प्रखंड समन्वयक आनंद प्रकाश और दादपुर मुखिया ने संयुक्त रूप से किया. प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक-सह-मास्टर ट्रेनर आनंद प्रकाश ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सूचकांक के महत्व, आकलन की प्रक्रिया और प्रतिस्पर्धी भावना विकसित करने में भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी. बीडीओ व डीपीआरओ ने इसे ग्रामीण विकास के लिए ऐतिहासिक पहल बताते हुए पंचायतों से बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

