पाकुड़िया. पंचायत कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जन सुरक्षा जागरुकता शिविर लगाया गया. एफएलसी को-ऑर्डिनेटर विनोद कुमार व साथी संस्था के काजल कुमार ने ई-केवाईसी, सुरक्षित वित्तीय लेन-देन, एसबीआइ बैंकिंग सुविधाएं व बीमा योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताये. मोबाइल का उपयोग करते समय सतर्क रहने की अपील की. मौके पर बैंक सखी कृष्णा देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

