फरक्का. समशेरगंज थानांतर्गत पहाड़घाटी गांव से पति द्वारा पत्नी पर भुजाली से वार कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, आरोप है कि पहाड़घाटी गांव के असित मंडल ने अपनी पत्नी स्मृति सिंह पर भुजाली से हमला कर दिया, जिसे आनन-फानन में बहरामपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. घायल महिला की मां ममता सिंह ने बताया कि मेरा दामाद शुरू से ही पैसे के खातिर गलत काम खुद करवाने पर जोर दिया करता था, जिससे तंग आकर दो बच्चों के साथ पिछले एक माह से वह मायके में रह रही थी. बीते कुछ से उसका पति उसे दिल्ली ले जाने पर जोर दे रहा था. बीते बुधवार की शाम एक घर का काम कर लौटने के बाद उसके पति ने भुजाली से उस पर हमला कर दिया. इधर, मामले के बाद पति फरार है. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

