प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड के शहरग्राम-पीपरजोड़ी गांव के खेल मैदान में सिदो-कान्हू मेमोरियल स्पोर्टिंग क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को किया गया. इसका शुभारंभ जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार, महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा एवं समाजसेवी पवन भगत उर्फ बबलू भगत ने संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक मारकर किया. वहीं, क्लब के अध्यक्ष सुनील सोरेन और सचिव राजा हांसदा ने बताया कि यह 55वां तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 13 से 15 अगस्त तक चलेगा. पहला मैच जयजीत एफसी मालदा और एफसीएस पाकुड़ के बीच खेला गया, जिसमें जयजीत एफसी मालदा टीम ने एफसीएस पाकुड़ टीम को 1-0 गोल से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. फाइनल में विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में तीन लाख नकद एवं उपविजेता टीम को दो लाख नकद तथा सेमीफाइनल में हारने वाले टीमों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर क्लब के सचिव राजा हांसदा, कोषाध्यक्ष विजय टुडू, समाजसेवी राजू हांसदा, ग्राम प्रधान जोसेफ टुडू सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

