प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. सोमवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. मनरेगा, आवास योजना, फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए. शिक्षा, पोषण, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही गयी. पंचायत कर, शौचालय, हाट-बाजार शुल्क वसूली, सरकारी फंड के उपयोग और पंचायत आय-व्यय के ऑडिट पर भी चर्चा हुई. बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, मुखिया शिव टुडू, रामधन मुर्मू, राखी हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

