पाकुड़ नगर. इग्नू में जुलाई सत्र 2025 के लिए नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है. यह जानकारी इग्नू अध्ययन केंद्र 3627, केकेएम कॉलेज पाकुड़ के समन्वयक डॉ इंद्रजीत उरांव ने दी है. उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं. अध्ययन केंद्र 3627 के अंतर्गत बीए प्रतिष्ठा, बीए सामान्य, बीकॉम प्रतिष्ठा, बीकॉम सामान्य, स्नातकोत्तर हिंदी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, पीजीडीआरडी डिप्लोमा सहित विभिन्न सर्टिफिकेट कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं.डॉ उरांव ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बीए सामान्य एवं बीकॉम सामान्य पाठ्यक्रमों में नामांकन निशुल्क किया जा रहा है. उन्होंने तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को सूचित किया है कि वे समय रहते अपना री-रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें. समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर सत्र में विलंब की संभावना रहती है. इग्नू जून 2025 की टर्म एंड परीक्षा 12 जून से 19 जुलाई तक आयोजित होगी. विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि इग्नू के वेबसाइट पर परीक्षा का हॉल टिकट अपलोड कर दिया गया है. विद्यार्थी अपने रजिस्ट्रेशन के समय बनाए गए यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगइन कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए हॉल टिकट और पहचान पत्र दोनों ही अनिवार्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है