प्रतिनिधि, पाकुड़िया. सीएचसी सहित सभी उप-स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सोमवार को परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम पर दंपतियों को टोकन गिफ्ट दिया गया. इस दौरान घरेलू आवश्यक सामग्रियां देकर प्रोत्साहित किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सात-सात दंपतियों को टोकन गिफ्ट दिया गया. इस दौरान चिकित्सकों- स्वास्थ्यकर्मियों ने परिवार नियोजन के महत्व पर चर्चा की और जनसंख्या संतुलन के लिए जागरुकता पर जोर दिया. मौके पर डॉ. गंगा शंकर साहा, एमपीडब्ल्यू प्रभात कुमार, नित्य कुमार पाल, जोगेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

