10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा ने पांच वर्षीय बच्ची को कुचला, मौके पर मौत, आक्रोश में पांच घंटे सड़क जाम

पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग सोनाजोड़ी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच वर्षीय साना खातून की मौत हो गई। बच्ची अपने दादा के साथ घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल दिया। ग्रामीणों ने गुस्से में आकर पांच घंटे तक रास्ता जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि वहां स्पीड ब्रेकर लगाया जाए और भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती की जाए।

पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग सोनाजोड़ी के समीप हुई घटना नो एंट्री में भारी वाहनों प्रवेश पर सख्ती से रोक, सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग पर अड़े रहे लोग गर्मी व भीड़ की परेशानियों में जूझते रहे जाम में फंसे लोग प्रतिनिधि, पाकुड़. पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गयी. यह घटना सोनाजोड़ी गांव के समीप उस समय हुई जब बच्ची अपने दादा के साथ घर लौट रही थी. मृतक बच्ची की पहचान सोनाजोड़ी नीचे टोला निवासी साना खातून के रूप में हुई है. बच्ची के दादा मुस्तफा अंसारी के अनुसार वे अपनी पोती को लेकर सोनाजोड़ी मोड़ से नीचे टोला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक हाइवा (संख्या बीआर 3 जीसी/2319) तेज रफ्तार से हिरणपुर की दिशा से पाकुड़ की ओर आ रहा था. अचानक हाइवा उनकी ओर मुड़ गया और बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गये और गुस्से में आकर पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. यह जाम लगभग पांच घंटे तक जारी रहा. प्रशासन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया और नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन लोग अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. ग्रामीणों की प्रमुख मांग थी कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाये और नो एंट्री के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगे. लंबे समझौते और आश्वासन के बाद आखिरकार जाम को हटाया गया. अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया ने बताया कि मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गयी है. साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित अन्य मुआवजा राशि भी जल्द दी जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों की मांग पर एसडीओ से बातचीत की गयी है और जल्द ही सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाया जायेगा. घटना के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया गया. वाहन को जब्त कर लिया गया है. थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा गया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. सड़क जाम के बाद दोनों ओर घंटों फंसे रहे वाहन इस हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. कई बसें, दोपहिया और चारपहिया वाहन घंटों तक फंसे रहे. खासकर पाकुड़ से दुमका जाने वाली बस भी इस जाम में फंस गयी थी. लोगों को गर्मी और भीड़ के बीच काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. स्थानीय प्रशासन और सरकार को चाहिए कि वह ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel