15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन के धक्के से हाइवा चालक की मौत

पाकुड़. महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबाथान निवासी सनाउल अंसारी (35) की मौत मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी.

प्रतिनिधि, पाकुड़. महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबाथान निवासी सनाउल अंसारी (35) की मौत मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के बीजीआर कोल साइडिंग के पास दोपहर बाद हुई. परिजनों के अनुसार, सनाउल भी हाइवा चालक था. शनिवार को घर आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए निजी वाहन से बोरियो ले गए थे. लौटने के क्रम में डीसी मोड़ के पास वह शौचालय जाने के बहाने वाहन से उतरा, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शाम करीब चार बजे बीजीआर कोल साइडिंग के कर्मियों से सूचना मिली कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी फातिमा बीबी ने थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत दी है. पुलिस ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel