नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में 12 से 14 अक्तूबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है. मंगलवार को जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया. उपायुक्त मनीष कुमार, निदेशक आइटीडीए अरुण कुमार एक्का व सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से रथ को रवाना किया. इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान का उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है. स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे. कहा कि जागरुकता रथ सभी पंचायत, गांव और मोहल्ले में भ्रमण करेगा. लोगों को पोलियो उन्मूलन का संदेश देगा. उपायुक्त ने कहा कि पोलियो मुक्त समाज निर्माण में जनसहभागिता महत्वपूर्ण है. कहा कि सामूहिक प्रयास से ही पोलियो उन्मूलन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

