पाकुड़. कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा में शुक्रवार को एनीमियामुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर के आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) टीम के चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार ने किया. इस दौरान विद्यालय की लगभग 80 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जांच में जिन छात्राओं में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी या अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पायी गयी, उन्हें मौके पर ही आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी गयी. साथ ही 10 वर्ष और 16 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं को टिटनेस का टीका लगाया गया ताकि संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जा सके. चिकित्सक दल ने छात्राओं को एनीमिया के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संतुलित आहार, हरी पत्तेदार सब्जियां, दालें और आयरन युक्त भोजन नियमित रूप से लेने से एनीमिया की समस्या से बचा जा सकता है. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सरफराज भी मौजूद रहे. विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया और उम्मीद जतायी कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होंगे, जिससे छात्राओं का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

