पाकुड़िया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के तहत बुधवार को सीएचसी पाकुड़िया में गर्भवतियों के लिए विशेष जांच सह परामर्श शिविर लगाया गया. शिविर में विभिन्न गांवों से आई लगभग 98 महिलाओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. चिकित्सक डॉ प्रीतम कुमारी, डॉ गंगा शंकर साहा और डॉ मंजर आलम ने महिलाओं के रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, शुगर आदि जां कर जरूरतमंदों को दवाएं दी. साथ ही उन्हें आयरन, कैल्शियम व फोलिक एसिड की गोलियां मुफ्त में दी गयी. मौके पर एएनएम, सहिया, एमपीडब्ल्यू, बीपीएम प्रभात दास सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

