पाकुड़ कोर्ट. डालसा के तत्वावधान में गांधी जयंती पर मंडलकारा पाकुड़ में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. इस अवसर पर पीडीजे शेषनाथ सिंह ने बंदियों को प्राधिकार से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता एवं न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने बारी-बारी से बंदियों से बातचीत कर जाना कि उनके पास अधिवक्ता हैं या नहीं, जिन बंदियों के पास अधिवक्ता उपलब्ध नहीं थे, उन्हें चिह्नित कर डालसा अधिकारियों एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मेडिकल कैंप में उम्रदराज बंदियों के बीपी, शुगर सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर डालसा के प्रभारी सचिव विशाल मांझी, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, जेल अधीक्षक, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कर्मी, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

