नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति ने गणेश महोत्सव पर गुरुवार देर शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया, जिसमें पश्चिम बंगाल समेत जिले भर के प्रतिभागियों ने भाग लिया. डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी, डीसी के पिता धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, समाजसेवी आकिबुलू हक, इआरएमयू अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय कुमार ओझा, प्रभाकर चौधरी और सहायक स्टेशन प्रबंधक कुमार विकास जैसे अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि यह मंच बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान कर रहा है और ऐसे मंचों से ही बच्चे आगे बढ़कर जिले व देश का नाम रोशन करेंगे. डीसी मनीष कुमार ने पाकुड़ में सभी पर्वों और त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही और प्रतिभाओं के लिए ऐसे मंचों की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन पूजा अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, कैलाश मध्यान्ह और हिसाबी राय ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में 75 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें से 43 सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचे. मौके पर पिंटू हाजरा, अजित मंडल, तन्मय पोद्दार, संजय कुमार राय, मनीष सिंह बिट्टू राय, विशाल शाह, मोनी सिंह, जितेश रजक, अमन भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

