साहिबगंज
झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी एवं जिला भूतपूर्व सैनिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ रामजन्म मिश्र, कुलाधिपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, जिला भूतपूर्व सैनिक संघ के संरक्षक नागेंद्र नाथ शाह तथा एनआरपी सेंटर के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने किया. समारोह में मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें शिक्षक नेता विनोद कुमार सिंह, कर्मचारी संघ के सचिव भारत यादव, ओलंपिक संघ के राजेश यादव, पूर्व वार्ड पार्षद उपेंद्र राय और अमन कुमार होली शामिल थे. डॉ रामजन्म मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार ईश्वर प्रदत्त हैं और इनकी रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है. अपने अध्यक्षीय संबोधन में मनोज कुमार झा ने कहा कि मानवाधिकार संरक्षण का अर्थ केवल मनुष्य ही नहीं, बल्कि पशु, पक्षी, पेड़-पौधों और पर्यावरण के अधिकारों की रक्षा से भी जुड़ा है. उन्होंने बताया कि भारत की संवेदनशील संस्कृति पर्यावरण संरक्षण को नैतिक दायित्व के रूप में देखती है और मानवाधिकारों की व्यापक समझ इसी समग्र दृष्टिकोण में निहित है. कार्यक्रम में सूरजभान राय, संजय सिंघानिया, अमित कुमार, राजेश कुमार दुबे, बासुकीनाथ शाह, संध्या कुमारी, सुनील कुमार झा, उपेंद्र राय, दीनदयाल कुशवाहा, राजेंद्र यादव, राजकुमार तिवारी, गौतम कुमार गिरी, गौरव रामेश्वरम, नकुल मिश्रा, अनुपम शुक्ला, सरिता मिश्रा, अमृत प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी