लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई. इस में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मार्ग पर बरमसिया लाइन होटल के समीप हुई. जेएसएलपीएस कर्मी स्लेस्टीना मुर्मू (30) अपना काम निबटा कर फुलपहाड़ी से लिट्टीपाड़ा आ रही थी. लाइन होटल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गयीं. वहीं, दूसरी घटना लिट्टीपाड़ा मांझी विजय मरांडी स्टेडियम के समीप हुई, जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने अचानक ब्रेक मार दिया. इससे पीछे से आ रहे टोटो टकराने से पलट गया. इससे टोटो में सवार कारीपहाडी़ निवासी दुलड़ टुडू (48), हुरशील मुर्मू (18), लखीराम हेंब्रम (29) तीनों घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ मुकेश बेसरा ने प्राथमिक उपचार कर दो महिला को रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

