प्रतिनिधि, पाकुड़िया. महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली. विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने सिदो-कान्हू मोड़ पर आयोजित भव्य समारोह में डीएमएफटी फंड अंतर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पाकुड़ द्वारा संचालित 16 पीसीसी सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं पर कुल तीन करोड़ चौरासी लाख रुपये की लागत आयेगी. शिलान्यास से पहले विधायक प्रो. मरांडी, झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम और केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी का पारंपरिक रीति से शॉल, माला और बुके देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रो. मरांडी ने कहा कि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए लगातार विकास योजनाएं शुरू की जा रही हैं. उन्होंने उपस्थित संवेदकों को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कर योजनाओं को समय पर पूरा करें. उपासना मरांडी ने कहा कि सड़कों, पुल-पुलिया के निर्माण से क्षेत्र की दशा और दिशा में बदलाव आ रहा है. जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने कहा कि प्रखंडवासियों की बहुप्रतीक्षित मांगें पूरी हुई हैं और लोगों में उत्साह का माहौल है. वहीं महेशपुर प्रखंड के डाकबंगला परिसर में विधायक स्टीफन मरांडी ने डीएमएफटी फंड से संचालित 17 योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर मोतीलाल हांसदा, हरिवंश चौबे, पिंकू शेख, अनारुद्दीन मियां, देवीलाल हांसदा, अब्दुल वदूद, निवारण मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

