नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. निदेशक, आइटीडीए अरुण कुमार एक्का ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर चल रही जिलास्तरीय काउंसेलिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने इंटरमीडिएट प्रशिक्षित (कक्षा 1-5) और स्नातक प्रशिक्षित (कक्षा 6-8) सहायक आचार्य पदों की काउंसेलिंग में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार के आदेश और नियुक्ति नियमावली में निर्धारित मानदंडों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. उन्होंने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क के कार्यों का भी जायजा लिया. काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र और दो-दो स्वप्रमाणित प्रतियों का सत्यापन किया जा रहा है, जिन्हें क्रमवार फोल्डरों में जमा किया जाता है. कमी पाए जाने पर मौके पर ही सुधार का अवसर दिया जायेगा, पर अंतिम निर्णय प्रशासनिक मानकों के अनुरूप होगा. दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र जारी कर संबंधित विद्यालयों में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

