18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफलता के लिए लक्ष्य पर फोकस और सकारात्मक सोच जरूरी: एसपी

नगर प्रतिनिधि पाकुड़, जिला प्रशासन और बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड ने "प्रोजेक्ट प्रयास तैयारी जीत की " के तहत एंडिवर अकादमी के 2025-26 सत्र के तीसरे बैच का शुभारंभ किया और 2024-25 सत्र के दूसरे बैच के छात्रों को विदाई दी। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि अकादमी आर्थिक रूप से कमजोर but प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त कोचिंग और अध्ययन सामग्री प्रदान करती है। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। एसपी निधि द्विवेदी ने सकारात्मक दृष्टिकोण रखने और नियमित नोट्स बनाने का सुझाव दिया। सफल पूर्व छात्रों को शॉल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई अधिकारी मौजूद थे।

प्रोजेक्ट प्रयास के तहत एंडिवर अकादमी का तीसरा बैच शुरू द्वितीय बैच के छात्रों को दी गयी विदाई नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ पाकुड़ जिला प्रशासन और बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड ने संयुक्त रूप से बुधवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल में “प्रोजेक्ट प्रयास तैयारी जीत की ” के तहत एंडिवर अकादमी के 2025-26 सत्र के तृतीय बैच का शुभारंभ किया और 2024-25 सत्र के द्वितीय बैच के छात्रों को विदाई दी. उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अनिता पुरती, एसपी निधि द्विवेदी और पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस के उप महाप्रबंधक वेनकटा नारायणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उपायुक्त ने बताया कि एंडिवर अकादमी आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्रों को मुफ्त कोचिंग और अध्ययन सामग्री प्रदान कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता कर रही है. उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि पाकुड़ के छात्र अब राज्य और देश स्तर पर सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. एसपी ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और सकारात्मक दृष्टिकोण रखने का महत्व बताया. उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से नोट्स बनाने और कोचिंग का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी. इस अवसर पर, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल पूर्व छात्रों और उनके अभिभावकों को शॉल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, बीजीआर कोल माइंस के पीआरओ संजय बेसरा और अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel