पाकुड़िया. झामुमो प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गयी. झामुमो प्रखंड कार्यालय में सुबह 08:15 बजे ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया गया. सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया कि ससमय पार्टी कार्यालय पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनायें. जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि स्वतंत्रता दिवस बहुत ही गौरव का दिन है. ये हमारे देश का सबसे बड़ा उत्सव है. मौके पर प्रखंड सचिव मईनुद्दीन अंसारी, छोटू भगत, मनेजार हेंब्रम, सुबासिनी हेब्रम, नेगार अंसारी, कुबराज मरांडी, रिफाइल मुर्मू, अजीमुद्दीन अंसारी, लालबाबू शेख, तोहिदुल शेख, बिनोद भगत, बुलबुल शेख, विश्वनाथ मुर्मू, सूरज रविदास, सिकंदर अली, ऐनोस मुर्मू, नरेश हांसदा, दिनेश, चुंडा, नजीर, सुनील आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

