फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर थाना पुलिस ने देह व्यापार में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, एन रोड के समीप रूप गेस्ट हाउस नामक स्थान पर अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना पुलिस को गुरुवार को मिली. इसके बाद टीम गठित कर उक्त स्थान में छापेमारी की गयी, जहां से बहरामपुर निवासी बिक्रम दास (25), बिभाष दास (22), हरिहरपाड़ा निवासी अनिसुर शेख (43), रेजीनगर निवासी श्रीकांत मंडल (30) व इस्लामपुर निवासी मो अब्दुल रहमान (32) को गिरफ्तार किया गया. साथ ही तीन महिलाओं का भी रेस्क्यू किया गया. बहरामपुर आइसी उदय शंकर घोष ने बताया कि छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक अवस्था में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें अदालत में पेशी के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

